बिलासपुर— पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के मद्देनजर दस थाना और चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है। आदेश के अनुसार कुछ को नया थाना तो कुछ प्रभारियों को रक्षित केन्द्र भेजा गया है। अजाक थानेदार को नई जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही चौकी प्रभारियों के चेहरों को भी पुलिस कप्तान ने बदल दिया है।बेहतर पुलिसिंह के मद्देनजर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने दस चौकी और थाना प्रभारियों का चेहरा बदल दिया है। जारी आदेश के अनुसार अजाक थाना प्रभारी युगल किशोर नाग को यातायात थाना भेजा गया है। रक्षित केन्द्र से अवनीश पासवावन को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है। चकरभाठा थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत को सकरी का प्रभार दिया गया है।
इसी तरह सकरी थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा को सकरी थाना प्रभारी से हटाकर रक्षित केन्द्र की जिम्मेदारी दी गयी है। पचपेढ़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे को हटाकर चकरभाठा थाना की जिम्मेदारी दी गयी है। भावेश शेन्डे को अब मल्हार चौकी से हटाकर बेलगहना पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है। बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान अब मल्हार चौकी के प्रभारी होंगे।
श्रवण टण्डन को तारबाहर थाना से हटाकर पचपेढ़ी थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केन्द्र से हेतुराम वर्मा को सिरगिट्टी भेजा गया है। रक्षित केन्द्र से दीपक तिवारी को यातायात थाना मेैं स्थान दिया है। पुलिस कप्तान ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि आदेश मिलने के तत्काल बाद सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को संभालने के तुरंत बाद सूचित करें।