आज दिनांक 17/11/2024 कानपुर के बर्रा क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में गंगा समग्र कानपुर के द्वारा कुंभ 2025 को लेकर बैठक हुई ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र रामाशीष जी,राष्ट्रीय महामंत्री गंगा समग्र आशीष गौतम जी ने दीप प्रज्वलित किया ,तथा साथ में राजेंद्र वर्मा जी प्रांत प्रमुख शैक्षणिक आयाम साथ ही गंगा समग्र के जिला ,नगर ,वार्ड,प्रांत सभी जगह के संयोजक व विभाग प्रमुख मौजूद रहे ,काफी संख्या में गंगा सेवक ,व सेविकाएं मौजूद रहे, साथ ही उरई , बांदा,झांसी,इटावा ,फर्रुखाबाद,फतेहपुर,तथा कई जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,बैठक में राजेश जी संयोजक कानपुर प्रांत के द्वारा पहले गीत ,और आने वाले कुंभ में गंगा समग्र के सभी कार्यकर्ताओं को घर घर आमंत्रण देने वा सभी को कुंभ में जाने के लिए आमंत्रित करना जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई,तथा संगठन में पदाधिकारियों की संख्या में भी सुधार करने की बात हुई ,सक्रिय सदस्यों को कुंभ के लिए तैयार करने जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई ,तथा संगठन मंत्री जी ने यह कार्य दिसंबर के अंत तक करने की बात कही है , कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला , बताते चले गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक हिस्सा है जो पूरे भारत में सक्रिय है जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा की साफ सफाई,जहां जहां गंगा सूख रही है वहां पर पुनः मां गंगा को लाना तथा कई धार्मिक आयोजन भी गंगा समग्र के द्वारा किए जाते है
गंगा समग्र कुंभ 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है
मानस मिश्रा (कानपुर रिपोर्टर)
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़