थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कव्जे से अवैध तमंचा व पिस्टल वरामद
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा विधान सभा उप चुनाव (मावां-397) को सकुशल सम्पन्न कगने तथा जनपद में अपगध की रोकथाम एवं अपगधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभार्ग निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांकः 18.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान मय पुलिस वल द्वाग जरिए मुखविर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत वेला जंगल शिव मन्दिर के पास से मोटर साइकिल (बुलट) सवार 03 नफर अभियुक्त 1. अशोक कुमार पुत्र हीग प्रसाद निवासी बढौली थाना गवर्टसगंज जनपद सोनभद्र. 2. अजय कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्जखड़ थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र व 3. प्रिंस उर्फ सोनू विश्वकर्मा पुत्र गजनाथ विश्वकर्मा निवासी विसहार थाना कग्मा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद अवैध तमंचा (315 बोर व 303 बोर) तथा 01 अदद पिस्टल (30 बोर) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार्ग व वगमदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-228/2024 धाग 3/25 आयुध अधिनियम व 3(5) वीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा०न्यायालय जेल जा रहा है। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अशोक कुमार पुत्र हीग प्रसाद निवासी बढौली थाना गवर्टसगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीव-21 वर्ष। 2. अजय कुमार पुत्र सत्यनारायण निवार्सा ग्जखड़ थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र, उम्र कर्गव 24 वर्ष ।
3. प्रिंस उर्फ सोनू विश्वकर्मा पुत्र गजनाथ विश्वकर्मा निवासी विसहार थाना कम्मा जनपद सोनभद्र, उम्र करीव 26 वर्ष ।
विवरण वरामदगी
04 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 303 बोर तथा । अदद पिस्टल 30 बोर । 4420 रू० नगद वगमद ।
तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल (बुलट) वाहन संख्या- UP 64 AX 7596 *पंजीकत अभियोग
मु0अ0सं0-228/2024 धाग 3/25 आयुध अधिनियम व 3(5) वीएनएस थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर। * आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0-352/2017 धारा 379 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।
2.मु0अ0सं0-735/2022 धारा 376डी, 452,506 भादवि व पाक्सो एक्ट थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र। *(अजय कुमार)”
1. मु0अ0सं0-15/2020 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र। 2. मु0अ0सं0-151/2021 धारा 323,504,506 भादवि थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र। *(प्रिंस उर्फ मोनू विश्वकर्मा)*
1. मु0अ0सं0-42/2022 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र।
2. मु0अ0सं0-114/2024 धारा 115(2), 117(2), 351(2), 352 बीएनएस व 3 (1) घ,3 (1) द,3(2) (va) SC/ST Act. थाना करमा जनपद सोनभद्र।
3.मु0अ0सं0-145/2021 धारा 120बी, 302,34 भादवि थाना करमा जनपद सोनभद्र। 4. मु0अ0सं0-147/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना करमा जनपद सोनभद्र।