विधानसभा बिल्हा के ग्राम धुमा में धानखरीदी केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*समुदायिक उद्घाटन समारोह, रंगमंच भूमिपूजन एवं सीसी रोड भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम टिकैत पेंड्री स्थित स्कूल प्रांगण में जैविक खेती मिशन योजना के तहत आयोजित किसान संगोष्ठी, वैज्ञानिक परिचर्चा, पशु प्रदर्शनी और किसान मेला कार्यक्रम में शामिल होकर किसानों की उन्नति एवं जैविक खेती के महत्व पर चर्चा की साथ हीइस आयोजन में कृषि विज्ञान और पशुपालन से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की, साथ ही ग्राम ठेलकी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुएजिसके अंतर्गत श्री कौशिक के करकमलो द्वारा समुदायिक उद्घाटन समारोह, रंगमंच भूमिपूजन एवं सीसी रोड भूमिपूजन किया गया तत्पश्चात विधानसभा बिल्हा के ग्राम धुमा में सेवा सहकारी समिति धुमा के धान खरीदी केंद्र में धानखरीदी शुभारम्भ में शामिल होकर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा कर साय सरकार की जंकल्याणकारी योजनाओं के बारे में साझा किया।इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा कि विकसित भारत की परकिल्पना को साकार करने के लिए किसानों का विकास अनिवार्य है। किसानों की समस्या-समाधान एवं उनकी आमदनी बढ़ाना छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री जी स्वयं कृषक हैं इसलिए छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र में निरंतर उन्नति हो रही है। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि धान की खेती के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों को अपनी खेती की एक भाग के रूप में अनिवार्य रूप से शामिल करें।
श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कृषि कानून में लागत कम मुनाफा अधिक बटोरने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए योजनाओं को संचालित करने की कवायद चल रही है। इसके द्वारा सभी पात्रों को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली से होती है। बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं होगा कि यहां देश में धान की कीमत सबसे ज्यादा है। राज्य सरकार प्रति एकड़ अनुमान पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर खरीदारी करती है। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रिकू सिंह ठाकुर, जिला पंचायत मुंगेली सभापति श्रीमती अंबालिका साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा.ज.पा श्री नरेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सरगांव भा.ज.पा श्री कैलाश सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत पथरिया उपाध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा, जनपद पंचायत पथरिया सभापति श्रीमती रंजीता बर्मन, ग्राम पंचायत ठिकैत पेण्ड्री सरपंच श्री रोहित चक्रधारी, ग्राम पंचायत मोंहदी सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन सुशील सतनामी, ग्राम पंचायत बिस्कोनी सरपंच श्रीमती सहोद्रा रामनाथ खुसरो, ग्राम पंचायत रामबोड़ सरपंच श्री रामेश्वर मेहर, ग्राम पंचायत अण्डा सरपंच श्रीमती सरस्वती बघेल एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।