घाघरा गुमला
घाघरा थाना गेट के समीप एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया
वंदे भारत न्यूज गुमला
घाघरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घाघरा थाना के मुख्य गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में लगभग 50 से 60 दो चक्के वाहन को पकड़ा गया। वाहन से संबंधित कागज जात, हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस,इंश्योरेंस की जांच की गई।वाहन से सम्बन्धित दस्तावेज,ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट नहीं होने पर कई मोटरसाइकिल चालक से जुर्माना के तौर पर चालान बनाकर गुमला जिला परिवहन विभाग को भेजा जायेगा। जिससे वाहन चालक अपना जुर्माना भरकर खाना से गाड़ी छुड़वा सकते हैं साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। आए दिन सड़क दुर्घटना होने पर कई लोगों की जान बिना हेलमेट के कारण चली जा रही है। जिसे लेकर यह प्रयास और कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोग सुरक्षित रहे।