रांची -विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विधायक जयराम महतो पत्रकार पर ही भड़क उठे। दरअसल जयराम महतो अपनी बातों को कह रहे थे, इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल कर दिया। जिसके बाद जयराम महतो अपना आपा खो बैठे और पत्रकार से ही दुर्व्यवहार करने लगे।
वो चिल्ला-चिल्लाकर पत्रकार से कहने लगे, रूकिये..रूकिये, रूकिये ना..जिसके बाद पत्रकारों की तरफ से भी कहा जाने लगा कि वो इस लहजे में बात नहीं कर सकते। तैश में जयराम महतो ने कहा कि जब उनकी बात पूरी नहीं हुई, तो वो बीच में कैसे घुस गये। पत्रकार की तरफ से कहा गया कि वो सदन के अंदर चिल्लाकर बोल सकते हैं, लेकिन वो मीडिया के सामने इस तरह से बातें नहीं कर सकते।
जयराम महतो उसके बाद भी नहीं रूके और ये कहने लगे कि वो यहां भी चिल्लायेंगे। अगर आपको इंटरव्यू नहीं लेना है, तो मत लीजिये, जिसके बाद अन्य पत्रकारों ने भी वहां विरोध करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कई लोग इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।