A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेझारखंडदेश
Trending

दिनांक 7 जनवरी 2025 से रांची जिला में पुन: नामांकन की प्रक्रिया  होगी शुरू 

 

रांची – रांची जिला के जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने रांची जिला के सभी पुराने एवं नये महिला / पुरुष गृह रक्षको के पुनः नामांकन हेतु आज सुचना जारी कर दिया है ।

शहरी / ग्रामीण सभी गृह रक्षकों के पुनः नामांकन कि तिथि निम्न प्रकार से निर्धारित कि गई है :-

शहरी पुरूष –

दिनांक 7 जनवरी 2025 को सैंन्य संख्या 2467 से 3015 तक

दिनांक 8 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 3016 से 3220 तक

दिनांक 9 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 3224 से 3352 तक

दिनांक 10 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 3353 से 3476 तक

दिनांक 11 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 3478 से 3600 तक

दिनांक 13 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 3600 से 3713 तक

 शहरी महिला-

दिनांक 15 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 783 से 1022 तक

दिनांक 16 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 1023 से 1145 तक

दिनांक 17 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 1146 से 1245 तक

दिनांक 18 जनवरी 2025 को सैन्य संख्या 1246 से 1284 तक

ग्रामीण महिला एवं पुरुष गृह रक्षकों का प्रखंड वार सूची

दिनांक 20 जनवरी 2025 को इटकी बेड़ो एवं बुढ़मू प्रखंड

दिनांक 21 जनवरी 2025 को अनगढ़ा एवं चान्हो प्रखंड

दिनांक 22 जनवरी 2025 को कांके एवं ओरमांझी प्रखंड

दिनांक 24 जनवरी 2025 को तमाड़ , नामकुम एवं रातु प्रखंड

दिनांक 25 जनवरी 2025 को बुंडु , राहें , सोनाहातु एवं सिल्ली प्रखंड

दिनांक 27 जनवरी 2025 को मांडर प्रखंड

दिनांक 28 जनवरी 2025 को लापुंग प्रखंड

जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने कहा कि पुनः नामांकन कि सभी कारवाई सि0टी0आई0 धुर्वा में सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगी ।

पुन: नामांकन के समय निम्नलिखित दस्तावेज के साथ भौतिक रूप से उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है –

1. दो न्यू पासपोर्ट साइज कलर फोटो ( वर्दी सहित )

2. गृह रक्षक होने का प्रमाण पत्र की छाया प्रति

3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म-तिथि अंकित हो की छाया प्रति

4. आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति

5. आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति

6. पिछले दो कैलेंडर वर्ष अर्थात वर्ष 2023 एवं 2024 में किए गए ड्यूटी के कमान पत्र की अलग-अलग छायाप्रति

जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने कहा है कि उपरोक्त सभी दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मूल प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि को साथ में लेकर आना है व निर्धारित तिथि को पुर्ण वर्दी में कार्यालय में उपस्थित होना है ।

संवाददाता – राजीव कुमार तिवारी  वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रांची झारखंड 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!