धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने श्रमिकों के स्वास्थ्य और उनके परिवारों की भलाई के लिए एक अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) का 150-बेडेड अस्पताल स्थापित करने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में उल्लेख किया है कि धनबाद, जिसे ‘कोल कैपिटल ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है, झारखंड का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है। यहाँ के श्रमिक खतरनाक कार्य परिस्थितियों में काम करते हैं, जिससे वे श्वसन संबंधी रोग, चोटें और अन्य व्यावसायिक बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। वर्तमान स्वास्थ्य सेवाएँ उनकी जरूरतों को पूरा करने में नाकाफी साबित हो रही हैं।
ढुलू महतो ने बताया कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और CMPDI जैसी प्रमुख कंपनियों के हजारों श्रमिक धनबाद में कार्यरत हैं, जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि एक आधुनिक ESIC अस्पताल की स्थापना से श्रमिकों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी, जिससे उनकी सेहत में सुधार होगा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा।
सांसद ने यह भी कहा कि यह अस्पताल केवल श्रमिकों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधाओं का एक नया आयाम साबित होगा। उन्होंने सदन में भी इस विषय को उठाया है और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।
ढुलू महतो ने विश्वास जताया कि यह अस्पताल धनबाद के विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा और श्रमिक समुदाय को एक सुरक्षित व स्वस्थ जीवन प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।