मदर टेरेसा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
सहारनपुर (वंदे भारत न्यूज़):
मदर टेरेसा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों को सेवा, समर्पण और मानवता के लिए निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ
दिल्ली रोड स्थित कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.पी. देहात सागर जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, संस्थाध्यक्ष एस.एस. राणा, निदेशक श्रीमती पलक राणा, और यूनिक किड्स स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अतिथियों के विचार
- एस.पी. देहात सागर जैन ने नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र को एक सम्मानजनक और सेवा आधारित व्यवसाय बताया। उन्होंने छात्रों से अपने पाठ्यक्रम को पूर्ण समर्पण के साथ पूरा करने की अपील की।
- सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने नर्सिंग को न केवल एक अच्छा कैरियर विकल्प बताया, बल्कि इसे मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार का प्रतीक भी कहा।
- वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने नर्सों की सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे मानवता की मिसाल बताया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान
कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। इस अवसर पर रागिनी को मिस फ्रेशर्स और वंश कुमार को मिस्टर फ्रेशर्स चुना गया।
शपथ ग्रहण और सम्मान
अतिथियों ने छात्रों को कैंडल वितरित किए, और मिस आरती ने उन्हें नर्सिंग सेवा की शपथ दिलाई।
अतिथियों का आभार
संस्थाध्यक्ष एस.एस. राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस आयोजन में श्रीमती प्रतिमा राणा, डॉ. सौम्या, डॉ. सागर, आरती, ईशिका शर्मा, शबनम, शैली मौर्या, अंजली चौहान, प्रेरणा, मानसी, आकाश राणा, मेघा, लायबा, शुभम सौरभ, हिमांशु, शाजिया, और बसंत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपर्क करें: 8217554083
(खबर, विज्ञप्ति, सूचना और विज्ञापन के लिए संपर्क करें)