विद्युत देयकों, व्यापार कर व सिंचाई की वसूली निराशाजनक
बांदा,
डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा हुई। विद्युत देयकों, व्यापार कर और मध्यम सिंचाई की समीक्षा में वसूली निराशाजनक होने पर निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली तेजी के साथ की जाए। नरैनी में व्यापार कर की वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
ईओ नपा और नपं और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सर्दी से बचाव के लिए प्रमुख भीड़ वाले स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं। गरीब लोगों में कम्बल वितरित किया गया। हदबन्दी के मामलों का निस्तारण प्राथमिकता पर राजस्व निरीक्षकों द्वारा कराने के निर्देश दिये। मत्स्य पट्टा आवंटन की फीडिंग पूर्ण किए जाने तथा भूमिहीनों को कृषि पट्टा आवंटन शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। 10 बड़े बकायेदारों से धनराशि की वसूली के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये। पालिका और पंचायत क्षेत्र में भी कर वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम वि/रा राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव