
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में स्थित छेदीलाल भवन में संचालित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण एसडीएम सुश्री अदिति यादव ने किया,इस दौरान नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा सहित सिटी मिशन मैनेजर सुश्री राजकुमारी लोधी उपस्थित रही,निरीक्षण के दौरान एसडीम ने रसोई में बन रहे भोजन का स्वाद भी चखा,ओर भोजन की तारीफ भी की,इस रसोई में प्रशासनिक अधिकारी की भोजन करते हुए तस्वीरे सामने आ रही है, लेकिन अब तक यह पता नहीं है की क्या वाकई में आमजन को ₹5 में स्वादिष्ट और गुणवत्ता वाला भोजन मिल रहा है,क्योंकि इस रसोई का ना ही कोई टाइम टेबल है और ना ही इतना प्रचार प्रसार है कि जरूरतमंद और कमजोर तपके के लोग यहां भोजन कर सकें,हालांकि कुछ माह पहले यहां से यह जानकारी भी सामने आई थी की रसोई में बिल्कुल घटिया किस्म का भोजन दिया जा रहा है अब वर्तमान में जो प्रशासनिक अधिकारियों के भोजन करते हुए फोटो सामने आ रहे हैं वह सही है या जो जानकारी पहले आई थी वह सही है यह जांच का विषय है,क्योंकि जिस जगह पर यह रसोई संचालित है उससे कुछ दूर ही सब्जी बाजार सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान है जहां लोगों की हमेशा ही भीड़ नजर आती है यहां रोजाना मजदूर वर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग आवागमन करते हैं और यह व्यवस्था उन लोगों पर ज्यादा कारगर है जो जरूरतमंद है या आर्थिक रूप से कमजोर हैं।अगर वाकई में यही 5 रु में वही भोजन दिया जा रहा है जो प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं तो यह काबिले तारीफ है और उन लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है जिनके लिए दो वक्त का भोजन जुटना भी भारी है।