A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

SSC GD में कुचामन की कमाण्डों एकेडमी के 35 प्रशिक्षुओं का हुआ अंतिम रूप से चयन

कुचामन सिटी :-हॉल ही में आए एसएससी जीडी 2024 के फाइनल रिजल्ट में कमाण्डो विराट चौधरी द्वारा संचालित कमाण्डो एकेडमी कुचामन सिटी के 35 बच्चों ने एसएससी जीडी 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपने माता-पिता, गुरूजनों व कमाण्डो एकेडमी का नाम सम्पूर्ण भारत में रोशन किया है। यह ऑफलाईन एकेडमी में हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा रिजल्ट साबित हुआ है।इन सभी विद्यार्थियों के सम्मान में 19 दिसम्बर गुरूवार को सम्पूर्ण कुचामन शहर में एक विशाल रैली निकाली गई जिसे सम्पूर्ण कुचामन शहर का भ्रमण कराया गया एवं जगह-जगह सफल हुए 35 बच्चों का शहर के गणमान्यजन ने माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही सायंकाल कमाण्डो एकेडमी परिसर में विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कुचामन-डीडवाना ने बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।इस एसएससी जीडी 2024 सम्मान समारोह में कमाण्डो एकेडमी के सफल हुए 35 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल के साथ-साथ 5100 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। सफल हुए 35 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता माता-पिता और कमाण्डो एकेडमी को दिया। कमाण्डो एकेडमी संस्थापन के वर्ष से ही अपने रिजल्ट के माध्यम से हिन्दुस्तान की टॉप डिफेंस एकेडमी बन चुकी है। इस अवसर पर संस्था के संचालक कमाण्डो विराट चौधरी, शिवराम गोदारा, नानूराम फौजी, रामदेव खीचड़, नरसी खीचड़, नवरत्न, शिवपाल, मूलचन्द्र, गजेन्द्र, हरीराम, चेनाराम लीलड़, सुभाष सर, डी.आर. भाकर आदि उपस्थित हुए।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!