A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजकीय शिक्षक सद्भाव मिलन समारोह का दिखा असर,स्काउट मास्टर ने संपूर्ण व्यवस्था दे कर कराया 9 वी में प्रवेश।

स्काउट मास्टर रामरक्षा ने दो छात्रों को ड्रेस एवं किताब और पूरे वर्ष का शुल्क देकर कर किया आर्थिक मदद।

दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)- सोनभद्र के दुद्धी के खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम शंकर राम जी के मार्गदर्शन में कंपोजिट विद्यालय दीघुल पर नए प्रवेशी बच्चों को तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया।कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रों को अंक पत्र और टी.सी. देकर शत प्रतिशत नामांकन करने के लिए प्रेरित किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भौतिक परिवेश और विद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से बच्चों को अवगत कराया गया। गणित विषय के शिक्षक सुभाष गुप्ता द्वारा बच्चों को प्रोजेक्टर एवं आईसीटी कक्षा शिक्षण के विषय में बताया गया। ब्लॉक स्काउटर/विज्ञान शिक्षक श्री राम रक्षा जी द्वारा एक छात्र आलम हुसैन कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र को कक्षा 9 की एक सेट एनसीईआरटी पुस्तक, एक सेट ड्रेस, 1 वर्ष की फीस देकर स्वयं ने नामांकन राजकीय हाई स्कूल दीघुल में कराया गया और बताया गया जब भी आवश्यकता होगी हम पूरा सहयोग करेंगे जिससे आप आगे की पढ़ाई कर सकें ।पूर्व में भी निर्धन छात्रों को स्वयं फीस जमा कर पढ़ाते रहे हैं,और यह भी बताया कि हमारे विद्यालय परिवार के सहयोग से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे अटल आवासीय परीक्षा, आश्रम पद्धति विद्यालय परीक्षा ,राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होते रहते हैं ।4मई रविवार को महुली खेल मैदान में हुए राजकीय शिक्षक सद्भाव मिलन समारोह में इन्हीं बिंदुओं लोगो ने अपना अपना विचार रखा था जिसका असर दिखने लगा लोग अपने सैलरी के पैसे से गरीब विद्यार्थियों को किया आर्थिक सहायता देकर दो विद्यार्थियों का कराया 9 वी में प्रवेश।
इस अवसर पर श्री अरुण कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल दीघुल,श्री सत्यनारायण कन्नौजिया जिला स्काउट कमिश्नर सोनभद्र, डॉक्टर आनंद गौतम, श्री उदय राज गौतम,

सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल दीघुल,श्री रवींद्र प्रसाद प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय दीघुल ,श्री अरविंद कुमार, श्री रंजीत कुमार, श्री दुर्गा दत्त, श्रीमती संगीता यादव एवं समस्त स्टाफ तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!