
सीकर/फतेहपुर. नगर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मी नाथ जी महाराज के मंदिर में 12 मई को हो रहे विशाल विराट महोत्सव शोभायात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है। विराट महोत्सव की शुरुआत के बाद मंगलवार को प्रातः 5 बजे से श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जिसका कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर वापस लक्ष्मीनाथ जी महाराज के मंदिर पर प्रभात फेरी का समापन हुआ। हर रोज कस्बे के अलग स्थान से प्रभात फेरी का आयोजन होगा। प्रभात फेरी में सैंकड़ों के तादात में कस्बे वासी भजन कीर्तन करते रहे। कस्बे में जगह-जगह गली मोहल्ले में वासियों द्वारा प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा भी की गई।