मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह डायलाना कलां में कल, तैयारियां पूर्ण
देसूरी,। पाली जिले के देसूरी उपखंड़ में स्थित डायलाना कलां ग्राम के खेल मैदान में 25 दिसम्बर, बुधवार को प्रातः 10 बजे आयोजित हो रहे मेघवाल समाज के नवें
प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण हो गई। इस समारोह का आयोजन श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की देसूरी शाखा कर रही हैं। संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा ने बताया कि संस्थान सरंक्षक पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस • समारोह में मुख्य आतिथ्य पंचायती राज विभाग के निदेशक आईएएस ओपी बुनकर, विशिष्ठ
आतिथ्य पेंशनर एवं पेंशन कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. देवराज, मुख्य वक्ता ख्यातिनाम लेखक भंवर मेघवंशी, आतिथ्य ज्ञान ज्योति संस्थान उदयपुर के निदेशक इंजी. राहुल मेघवाल व एलआईसी मंडल प्रबंधक मांगीलाल भटनागर व श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रतापराम गोयल करेंगे। समारोह में कुल 140 प्रतिभाएं सम्मानित होगी। प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, दुपट्टा, बैग, फाइल फोल्डर, पेन भेंट किए जाएंगे। वही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 11 प्रतिभाओं को गोल्ड कोटेड व 21 सिल्वर मैडल दिए जाएंगे। वहीं, वरीयता प्राप्त प्रतिभाओं को टेबलेट व विशेष प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सोमवार को संस्थान के जिला उपाध्यक्ष प्रमोदपाल सिंह मेघवाल, देसूरी शाखा अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा, कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़, सलाहकार तुलसीराम बोस, सवाराम बोस, मांगीलाल अणेवा इत्यादि ने आयोजन स्थल व तैयारियों का जायजा लिया।