
स्वच्छता संग्रहण शुल्क में शिथिल प्रगति पर बीडीओ अतरौली को जमकर लगाई फटकार
स्वच्छता संग्रहण शुल्क में ब्लॉक अतरौली की शिथिल प्रगति पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी नाथूराम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए । सीडीओ ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि तहसील की दूसरे ब्लॉक बिजौली में जहां 60000 का स्वच्छता संग्रहण शुल्क जमा किया गया है , वहीं तहसील मुख्यालय के ब्लॉक में मात्र 25000 ही स्वच्छता संग्रहण शुल्क एकत्रित किया जाना आपत्तिजनक है । अन्य विकास खण्ड भी अतरौली से कही बेहतर स्थिति में हैं । उन्होंने कहा की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का स्थाई निदान संभव है । लोगों को जागरूक किया जाय ।