
स्टॉक से अधिक शराब मिलने पर 25 हजार का जुर्माना
कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बीयर की दुकान में स्टॉक से अधिक शराब मिलने पर 25000 रुपए का जुर्माना किया है । कोतवाली प्रभारी विजयकांत शर्मा एवं आबकारी निरीक्षक वरुण कुमार ने कोतवाली के गांव पिलखुनी में बियर की दुकान पर स्टॉक से अधिक शराब रखी होने की सूचना मिली । मौके पर आकर छानबीन तो पता चला कि दुकान में स्टॉक से अधिक शराब रखी थी । जब दुकानदार से जानकारी की तो वह सही जानकारी नहीं दे सका । दुकान स्टॉक से अधिक शराब मिलने पर आबकारी विभाग की ओर से पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना किया गया है ।