
नगरपालिका फागी में खेली जा रही आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में लसाडिया क्रिकेट क्लब ने फागी दूसरी टीम को 35 रन से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया और सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है l टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लसाड़िया ने फागी को 67 रन का लक्ष्य दिया l लसाडिया की ओर से हकीम खान(17), अरबाज खान (15), शक्ति सिंह (6), हर्ष (4), लक्ष्मण (2) रन की मदद से 66 रन बनाए l लसाडिया के चार बल्लेबाज रन आउट हुए l फागी की तरफ से विष्णु (3) ओर बृजेश ने (1) विकेट लिए l जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फागी की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम 32 रन नहीं बना सकी l लसाडिया की तरफ से शाहरुख खान ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए l अरबाज खान ने 2 विकेट ओर सांवरमल गुर्जर ने 1 विकेट लिया l अरबाज खान को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया l
प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में लसाडिया द्वितीय ने भी अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में शंकरपुरा को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया l अन्य मकाबले में हत्यारा क्रिकेट क्लब फागी ने बीड रामचंद्रपुरा को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया l एक अन्य मुकाबले में रेनवाल ने सांवली को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया l वही दिन के अंतिम मुकाबले में आजाद क्रिकेट क्लब ने मोहनपूरा पृथ्वी सिंह को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया l टूर्नामेंट का फाइनल कल खेला जाएगा l