सरकारी अस्पताल की दीवार टूटी होने पर प्रशासन ने मूंदी आंखे
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
शहर कालावाली के डबवाली रोड़ पर बने सरकारी अस्पताल की चारदीवारी पिछले तीन सालों से टूटी हुई है। जिसके चलते आवारा पशु अस्पताल परिसर में घुस जाते हैं,और हर समय असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते मरीजों ही नहीं स्टाफ को भी रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आऐ मरीजों के परिजनों एवं शहरवासीयों ने बताया कि अस्पताल परिसर की चारदीवारी नहीं होने से असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। अस्पताल की एक साइड की दीवार नहीं होने से दिन के समय आवारा गोवंश अस्पताल परिसर में घुस जाते हैं। बरसात के कारण सरकारी अस्पताल की बाहरी दीवार टूट कर गिर गई थी। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल का समय बीत जाने के बावजूद भी अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। जिसके चलते शहरवासियों ने विभाग से मांग कि है। नई दीवार बनाई जाऐl उल्लेखनीय है कि अस्पताल परिसर की दीवार के साथ कुछ दुकानदारों द्वारा रोड़ पर अवैध तरीके से बजरी व रेत के ढेर लगाऐ हुऐ हैंl जिसके चलते बारिश के पानी की निकासी नहीं होती और दीवार के साथ जलभराव होने से अस्पताल परिसर की दीवार टूट गई ।
सीएमओ को अतिरिक्त चार्ज देख रहे lइंदरजीत सिंह ने कहा कि डी प्लान के तहत बनाई जानी हैl कुछ दिन पहले ही लैटर आया है। जिसे प्रूवलव के लिये उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। शीध्र ही दीवार बनाई जाऐगी।
छायाचित परिसर की टूटी हुई दीवार