10 साल से बकाया राशि न मिलने पर बुजुर्ग का धरना
थाना देहलीगेट के रेलवे रोड पर एक बुजुर्ग दुकान के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए । बुजुर्ग का आरोप है कि उन्होंने एक दुकानदार को करीब दस साल पहले क्रॉकरी की दुकान खोलने के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया था , यह रकम अब तक करीब पौने पांच लाख रुपये तक पहुंच गई है । अब तक रकम वापस नहीं मिली है । थाना अकराबाद क्षेत्र के सुहावली के नाथूराम वर्मा के अनुसार उन्होंने 24 अगस्त 2015 को स्टेट बैंक विजयगढ़ का एक लाख का चेक रेलवे रोड के एक दुकानदार को क्रॉकरी की दुकान खोलने के लिए दिया था । दुकानदार ने कई बार रुपये वापस करने का भरोसा दिया , लेकिन टाल – मटोल करता रहा । एक जनवरी 2025 को रुपये वापस करने का वादा किया गया , लेकिन नहीं दिए । परेशान होकर सुबह ही दुकान के सामने धरने पर बैठ गए । नाथूराम के अनुसार दिए गए रुपये अब ब्याज समेत 4.43,539 रुपये हो गए हैं । बुजुर्ग के धरने पर बैठे होने पर देहलीगेट पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई ।