कुरुक्षेत्र (ओम प्रकाश) सङक सुरक्षा के तहत जिला पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में वीरवार को आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नया बस स्टैंड के पास सैक्टर-10 में लाइसेंस के लिए टेस्ट देने वालें चालकों को यातायात नियमों बारे जानकारी दी ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात कोर्डीनेटर सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम द्वारा नया बस स्टैंड के पास सैक्टर-10 में लाइसेंस के लिए टेस्ट देने वालों को प्रतिदिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हमारी थोङी सी सावधानी न बरतने पर दुर्घटना घट जाती है। इसलिए हमें हमेशा सड़कों पर यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए। परिवहन निरीक्षक श्री जोगेंद्र ढुल ने कहा कि जब भी हमारे सामने सड़क पर कोई दुर्घटना घट जाती है तो हम अक्सर घायल की मदद करने की जगह घायल व्यक्ति व घटना के स्थान की वीडियो बनाने लग जाते हैं। जो कि उस समय उचित नहीं है। आपके वो चार-पांच मिनट उस घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकते हैं। घायल व्यक्ति को हस्पताल पुहंचाने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा पांच हज़ार की राशि का अवार्ड भी प्रशंसनीय तौर पर दिये जाने का प्रावधान है। इसलिए आओ आज हम सभी यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरन्त हस्पताल पुहंचाने में मदद करेंगे तथा स्वंय भी सङक सुरक्षा नियमों की पालना करेंगे।
डीएसपी यातायात रोहताश कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी थाना यातायात शहर कुरुक्षेत्र निरीक्षक राम करण, मुख्य सिपाही अंग्रेज सिंह, होमगार्ड रिंकू व परिवहन विभाग से श्री सुनील कुमार एडीटीओ, श्री महाबीर चन्देल एमवीआई, आरटीओ कार्यालय से सुनील चंदेल व प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे ।