A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारी

संपत्ति बटवारे के चलते आत्महत्या मामले में भाई और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

श्रवण साहू,धमतरी। संपत्ति बटवारे के चलते आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वर्ष 2022 आत्महत्या के मामले में धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली द्वारा आरोपीगण (भाई एवं उनके पत्नी) गिरफ्तार को किया गया। आरोपीगण एवं उनके बड़े भाई (मृतक) के बीच संपत्ति के बटवारे को लेकर दोनों में विवाद था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विवेचना के दौरान मृतक की पत्नि व गवाहों के कथन एवं पूर्व जांच से आरोपी मनमोहनदास हैवार पिता स्वः रामूदास हैवार उम्र 39 वर्ष एवं सावित्री हैवार पति मनमोहनदास हैवार 36 वर्ष दोनों निवासी रामपुरवार्ड धमतरी दीक्षित कालोनी धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी को कड़ाई से पूछताछ किया गया एवं मृतक की पत्नी एवं गवाहों के कथन पर ये बात भी सामने आई की दोनों भाईयों के बीच में संपत्ति के बटवारे को लेकर विवाद था।आरोपीगण को विरूद्ध अपराध घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी गणों को आज दिनांक विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अपराध क्र. 462/24 धारा 306, 34 भादवि. के अतर्गत थाना सिटी कोतवाली के मर्ग क्र. 05/22 धारा 174 दप्रस.की जांच दौरान गवाहों का कथन लिया गया तथा एफएसएल रायपुर से परीक्षण के उपरांत प्राप्त जांच तथा मृतक द्वारा लेख किया गया सुसाईडल नोट एवं हस्तलिपी विशेषज्ञ के परीक्षण रिपोर्ट में मृतक द्वारा सुसाईडल नोट के आधार पर आरोपियों के द्वारा आत्महत्या करने के लिये प्रताड़ित/उत्प्रेरित करने से मृतक विनायकदास द्वारा स्वयं जहर सेवन कर आत्महत्या करने कए अपराध घटित करना पाये जाने से थाना सिटीकोतवाली धमतरी में अप०क्र० 462/24 धारा 306,34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!