
बलिया।दल छपरा स्टेशन पर श्रीनगर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने पाटलिपुत्र बलिया मेमो ट्रेन का स्वागत किया।पहली बार इस ट्रेन के रुकने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और ट्रेन ड्राइवर को माला पहनाकर पुष्प वर्षा की और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सुबह 12:30 पर दल छपरा हाल्ट पर जैसे ही ट्रेन की सिटी की आवाज क्षेत्रवासियों के कानों में पहुँची श्रीनगर के प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन के इंजन के ड्राइवर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान पिन्टू सिंह विनोद यादव श्याम नारायण सिंह नितेश मालाकार शैलेश वर्मा प्रेम मालाकार प्रभाकर तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।