A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyताज़ा खबर

मुरादाबाद में 4 के खिलाफ कुत्ते के मर्डर कीFIR: चौथी मंजिल से पफेंकने का आरोप;पीपल फॉर एनिमल्स की प्रेसिडेंट ने कराईरिपोर्ट

मुरादाबाद में स्ट्रीट डॉग को दफन करती पीपल फॉर एनिमल्स कीप्रेसिर्डेंट करुणा।

मुरादाबाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ स्ट्रीट डॉग कीहत्या की FIR दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीपलफॉर एनिमल्स की प्रेसिडेंट की तहरीर के आधार पर की

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद टॉवर15 A में रहने वाली करुणा शर्मा के अनुसार वो पीपलफॉर एनिमल्स मुरादाबाद की प्रेसिडेंट हैं। करुणा काआरोप है कि 4 जनवरी को इसी टावर में रहने वाले 4लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग को टावर की चौथी मंजिल कीछत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी तड़प तड़प करमौत हो गई।

करुण शर्म का आरोप है कि 4 जनवरी को 11:35 बजेएक स्ट्रीट डॉग छत पर गया था। जिसे इसी टॉवर में रहनेवाले हिमांशु यादव, हेमपाल, अर्पित जैन और ऋषभमिश्रा ने टावर की चौथी मंजिल की छत से नीचे फेंकदिया। करुणा का दावा है कि उन्होंने और टावर के दूसरेकई लोगों ने इन लोगों को कुत्ते को छत से नीचे फेंकतेहुए देखा है। कुत्ते को छत से फेंकने के बाद आरोपी भागगए।

Back to top button
error: Content is protected !!