fbpx
उत्तर प्रदेशबस्ती

बहादुरपुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी गणेशदत्त शुक्ल विवादों के चलते ब्लाक से हटा दिया गया

बहादुरपुर के बीडीओ मुख्यालय से संबद्ध चार बीडीओ का बदला कार्यक्षेत्र

 

उप्र बस्ती जिले में बहादुरपुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी गणेशदत्त शुक्ल विवादों के चलते ब्लाक से हटा दिया गया है।उन्हें जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। जबकि वहीं चार अन्य खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। जिसको लेकर पूरे महकमें में चर्चा बना है।

गौर विकास खंड में संयुक्त खंड विकास अधिकारी राजेश सिंह को पदोन्नति के बाद रामनगर का खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। वहीं रामनगर में तैनात रहे कुलदीप कुमार को बस्ती सदर का खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। बस्ती सदर से योगेंद्र राम त्रिपाठी को वहां से हटाकर रुधौली के खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। रुधौली के खंड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी को इसी पद पर बहादुरपुर भेजा गया है। अचानक खंड विकास अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे राजनैतिक दबाव के चलते स्थानांतरण बता रहा है तो कोई इसे रुटीन कार्यवाही मान रहा है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!