जैसलमेरराजस्थान

चिंकारा हिरण शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

जैसलमेर नेडाई गांव के पास 23 जनवरी को हुवे चिंकारा हिरण के शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग कों लेकर ग्रामीणों ,विश्नोई समाज भारी आक्रोश

चिंकारा हिरण के शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन

रिपोर्टर / कोजराज परिहार 

नेडाई  गांव के पास असामाजिक तत्वों द्वारा हिरण का शिकार किया गया जिसको लेकर विश्नोई समाज और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है उसको लेकर धरना दिया गया है

और महंत बाल भारती महाराज ने ग्रामीणों के साथ मिल कर पुलिस प्रशासन से हिरण शिकार अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग की है

16.S.L.M पर 23 जनवरी को दिनेश कुमार विश्नोई के कास्त सुदा खेत में खुले आम चिंकारा हिरण को बंदूक से शिकार किया गया और दिनेश कुमार विश्नोई के विरोध करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुवे हिरण को लेकर फरार हो गए ।
और ग्रामीणों ने वन विभाग रेंजर स्टाफ को उसी दिन मौके पर लेजाकर तमाम घटना क्रम से अवगत करवाया और मौके पर बिखरा हिरण का खून और जीप के टायरों के निशान दिखाने के बावजूद भी शिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और न

आज दिन तक कोई एफआईआर तक दर्ज नही किया गया । ग्रामीणों का आरोप है की पूरा प्रशासन अपराधियो को बचाने में लगे हुवे है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!