कुशीनगर/ पड़रौना, गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर संम्पन्न हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिनांक 26.01.2025 को 76 वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला जज महोदय, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।