
निलेश सुरेश मोकले – मुंबई [महाराष्ट्र ]
महाराष्ट्र /मुंबई – उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष ने सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी के एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी हमारे दुश्मन नहीं. हम हमेशा ही आपके साथ थे. हम हुकूमशाही के विरोध में हैं. हुकूमशाही के खिलाफ हमें एक साथ आकर मुकाबला करना है. जो लोग तानाशाही नहीं चाहते वे हमारे साथ आएं.’
उद्धव ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री यहां आए और पनडुब्बी परियोजना को गुजरात ले गये. हमने सोचा था कि वे यहां आएंगे और महाराष्ट्र तट को कुछ देंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अपना गुजरात प्रेम केवल गुजरात के लिए बनाये रखें. उद्धव ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि जब गुजरात में संकट था तब आप कहां थे.
बीजेपी ने किया पलटवार
इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राम कदम की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘आखिरकार श्रीमान उद्धव ठाकरे को अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री की तारीफ करनी पड़ी. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे उनकी वाणी बदल रही है. उद्धव ठाकरे की निराशा और हताशा… लोकसभा चुनाव को देखकर हार का डर उनके बयानों से छुप नहीं रहा है. अब मोदी जी के अलावा देश में कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा है.’
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, राजनीतिक मतभेदों को राजनीतिक प्रतिबंधियों को दुश्मनी का जामा पहनाना बीजेपी के लोगों का और नरेंद्र मोदी के समर्थकों का काम है, ‘इंडिया’ ब्लॉक के लोगों का काम नहीं है. ‘इंडिया’ ब्लॉक के लोग चाहे वो उद्धव ठाकरे हों या कोई और हो वे बीजेपी से नीतिगत मतभेद रखते हैं. उनकी बेरोजगार बढ़ाने वाली नीतियों का विरोध है, महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों का विरोध है, सीमा सुरक्षा नीतियों का विरोध है. हमारा विरोध बीजेपी की नीतियों से है हमलोग उनके दुश्मन नहीं है. राहुल गांधी ने कहा की हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आर्थिक नीतियों का विरोध करते हैं.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.