
समीर वानखेडे :
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल के आदेशानुसार महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला के आदेशानुसार चंद्रपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं राजुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुभाष भाऊ धोटे के हस्ताक्षर से बल्लारपुर नगर परिषद के पूर्व ग्रुप लीडर देवेन्द्र सत्यदेव आर्य को बल्लारपुर शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे पहले बल्लारपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम को नियुक्त किया गया था।इस पद पर अपनी नियुक्ति के लिए देवेन्द्र आर्य ने जिला अध्यक्ष सुभाष भाऊ धोटे, सांसद प्रतिभा ताई धानोरकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, चंद्रपुर जिला प्रभारी विधायक अभिजीत वंजारी, शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले और पूर्व महापौर घनश्याम मूलचंदानी को धन्यवाद दिया ।
साथ ही, पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम, तालुका अध्यक्ष गोविंदा उप्रे माजी, महापौर छाया ताई मडावी, चंद्रपुर जिला परिवहन अध्यक्ष नरेश मुंदडा, बल्लारपुर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेश आनंद, भास्कर माकोडे, डॉ. सुनील कुलदीवार, चंद्रपुर जिला केंद्रीय बैंक के निदेशक डॉ. अनिल वधाई इस्माइल ढाकवाला, प्राणेश अमराज, मेघा भाले ने देवेंद्र आर्य को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।