19 जनवरी को सद्दाम ने अनु सोनी से हिन्दू रीति रिवाज से की थी शादी।
(सद्दाम )शिवशंकर बन हिन्दू धर्म को स्वीकार कर पत्नी अनु सोनी के घर करता था प्रवास।
21 जनवरी को सद्दाम के घर वाले जबरन मारपीट कर अगवा किए – अनु सोनी (पत्नी)
7 दिनों से अनु सोनी पति शिव शंकर (सद्दाम)की तलाश के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही पीड़िता।
पीड़िता अनु सोनी ने जताया पति शिव शंकर (सद्दाम) की हत्या की आशंका।
पीड़िता ने कहा मेरी भी कभी भी हो सकती है हत्या।
इसके धर्म में कोई फतवा जारी होता है वह जारी हुआ है पीड़िता का आरोप – अनु सोनी।
नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बे का पूरा मामला।