
जिला संवादाता महेश कुशवाह
सच्ची है
श्योपुर- राज्य सरकार के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में शासन की योजना का लाभ देने की दिशा में निरंतर पहल की जा रही है। जिसमें श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के ग्राम कुराचोर खुर्द को पीने के पानी की सुविधा सुलभ तरीके से प्राप्त हो रही है। इस सुविधा का लाभ ग्रामीणों के अलावा पशुओं को भी प्राप्त हो रहा है।
जिले के कुराचोर खुर्द में सौरऊर्जा चलित सोलर पंप नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण नदी से लाकर पानी का उपयोग करते थे। साथ ही पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए नदी में आना जाना पड़ता था। साथ ही सीमित मात्रा में पानी का उपयोग कर पाते थे। जिसमें महनत और समय बर्बाद होता था।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सोरउर्जा चलित सोलर पंप लगाने की सुविधा का निर्णय लिया गया। इस सुविधा से ग्रामीणों की कठिनाईयों में कमी आई है। साथ ही पानी सुलभ तरीके से प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासियों को पीने का पानी ओर पशुओं के लिए पेयजल की सुविधा मिलने से सोलर पम्प के माध्यम से कूप से पानी टेंक में भरकर नल के माध्यम से गांवों में पानी ले जाने की पहल की गई है।