
महाकुंभ जाते समय हुआ स्वागत।
फरीदपुर (बरेली) – वावा खाटू श्याम मनौना धाम के संस्थापक और मुख्य महँत श्री ओमेंद्र चौहान का आज अपने धाम से महाकुंभ प्रयागराज जाते समय फरीदपुर नगर के सबसे प्रतिष्ठित विद्यलय म्यूज इण्टर कालेज के डायरेक्टर योगेन्द्र शर्मा के फैमिली ढावा लखनऊ हाइवे पर स्थिथ पर मुख्य महँत श्री ओमेंद्र महाराज जी का श्याम वावा के भक्तो ने जोरदार स्धागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद फरीदपुर के वार्ड 11 के सभासद रँजीत सिंह चौहान ( मोनू ), हिंदू युवा वाहिनी के फरीदपुर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, नगर महासचिव शनि सिंह, महामंत्री अमित गुप्ता,नितिन गुप्ता,ढावा के मैनेजर रिँकू शर्मा , सँजू गुप्ता, एमपी सिंह , रानू चौहान, रिकल गुप्ता, अजय फ़ौजी , ओमेन्द्र चौहान सरदार सुरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सोलंकी, संजय सोलंकी प्रधान जी, रंजीत राघव,केशव यादव सहित सैकडो श्याम भक्त उपस्थित रहे।