
राकेश झंवर,जगदलपुर
दिनाॅंक- 08.02.2025
📌बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
📌 एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
📍नाम आरोपी :-. 1. सुजीत कुमार डे पिता बिधू भूषण डे उम्र 47 वर्ष निवासी मूर्ति लाइन जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मूर्ति लाइन जगदलपुर में तलवार लहराकर डरा धमका कर गुंडा गर्दी करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थिया सुधा डे पिता विधु डे निवासी मूर्ति लाइन जगदलपुर के द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह 08:30 बजे उसका बड़ा भाई सुजीत कुमार डे शराब पीकर आया और प्रार्थीया के घर का दरवाजा बंद होने से घर के दरवाजा को लात से मारने लगा प्रार्थीया के द्वारा दरवाजा नहीं खोलने से आरोपी पायसूलनुमा बंडा को दिखा कर प्रार्थीया को दिखा कर लहराते हुए चिल्लाते हुए कहने लगा बाहर निकल तुझे जान से मार दूंगा की धमकी देने लगा प्रार्थीया की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आरोपी सुजीत कुमार डे पिता विधु भूषण डे उम्र 47 वर्ष निवासी मूर्ति लाइन जगदलपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
स.उ. नि. – दिनेश उसेंडी, गोदावरी सिन्हा
प्र.आर. – सुनील मनहर
आरक्षक – राकेश मंडावी, होरी लाल आर्मो