A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड

पुलिस ने नकली शराब बनाने के साथ अवैध शराब की बिक्री करने वाले को भेजा जेल

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते थाना प्रभारी साथ में गिरफ्तार अभियुक्त

उधवा/साहिबगंज: राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ के पास एक होटल पर बीते शुक्रवार की देर शाम को छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध विदेशी शराब के साथ होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया.इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने शनिवार को राधानगर थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ पर छक्कु मंडल होटल खोलकर लोगों को अवैध रूप से बैठाकर शराब पिलाते हैं. तथा नकली अंग्रेजी शराब बेचते हैं.तथा वे अपने घर में नकली शराब बनाने का भी काम करते हैं.उक्त सूचना का सनहा दर्ज करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गयी.वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार मामले का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया.शुक्रवार की देर शाम करीब 16.45 बजे छापामारी दल के साथ पाकिजा मोड़ स्थित छक्कु मंडल के दुकान पर विधिवत छापामारी करते हुए अंग्रेजी शराब एवं बीयर जप्त किया गया तथा अजय मंडल उर्फ छक्कु मंडल को रंगे हाँथ पकड़ा गया.साथ ही बताया कि अजय मंडल उर्फ छक्कु के घर पर छापामारी करने पर नकली शराब बनाने की सामग्री स्प्रीट, केमिकल, स्टीकर, खाली बोतल एवं लेवल बरामद किया गया. जिसे विधिवत जप्ति सूची बनाकर जप्त किया गया. इस सम्बंध में पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 47/25, धारा 274/275/292/338/336 (3)/340 (2) भा० न्या०स० एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्होंने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.वही अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. वही बरामद किए गए शराब में किंगफिशर कंपनी का बीयर 30 पीस, रॉयल स्ट्रिंग 180 एमेल का 6 बोटल, नकली शराब बनाने 32 लीटर स्पिरिट स्प्राइट,केमिकल जिससे नकली शराब बनाया जाता है करीब 3 लीटर, खाली शराब का बोतल 6 पीस, रॉयल स्ट्रिंग का स्टीकर सतरह (17) पीस,लेवल जिसपर झारखण्ड सरकार का लोगो लगा हुआ है 8 पीस सामिल है.छापामारी दल में थाना प्रभारी राधानगर नितेश कुमार पाण्डेय, पुअनि पंकज कुमार दुबे, सअनि संजय कुमार यादव तथा सशस्त्र बल के जवान शामील थे.

 

Back to top button
error: Content is protected !!