
सिद्धार्थनगर में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
त्रिलोकपुर थाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 03/2025 के तहत आरोपी अशोक कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर धारा 64 (2) च, 64 (2) ट, 351 (3) बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धारा 5ट/6 के तहत मामला दर्ज किया गया
था। आरोपी सेहरी गांव का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में उप-निरीक्षक कुंज बिहारी तिवारी, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार यादव और कांस्टेबल अनुराग तिवारी शामिल थे। पूरी कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया।