A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

विकाश खण्ड विशुनपुरा में विभिन्न मनरेगा कार्यो का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

निरीक्षण दौरान श्रमिकों की उपस्थिति,कार्यों का विवरण,भुगतान आदि की ली जानकारी

कुशीनगर । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम दांदोपुर एवं रायगंज में हो रहे मनरेगा कार्यों सहित नव निर्माणाधीन जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत होने उपरांत सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम दांदोपुर में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान कब से कार्य शुरू किए गए कितने लेबर हैं तथा लेबर बजट, मटेरियल रेशियों आदि की जानकारी खंड विकास अधिकारी से ली गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर निर्देशित किया कि दो मजरों/ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क को प्राथमिकता में रख कर मिट्टी भराई अथवा खड़ंजा कार्य कराए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा मजदूरों से वार्ता करने पर बताया गया कि 200 मीटर लंबी चकरोड है जिस पर दस दिनों से कार्य चल रहा है, मौके पर 50 के सापेक्ष 47 मजदूर कार्यरत पाए गए। ग्राम सभा रायगंज में मनरेगा कार्यों के निरीक्षण दौरान ग्राम प्रधान से ग्राम सभा के संबंध में पुछ ताछ की गई, मौके पर कार्यरत श्रमिकों द्वारा बताया गया कि माह सितंबर 2024 तक का भुगतान मिल गया है, उसके बाद का बकाया है, इस संबंध जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर 31 लेबर कार्यरत पाए गए। इस दौरान ग्राम सभा राय गंज के ही प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान सहायक अध्यापक द्वारा दो अध्यापकों सहित एक शिक्षा मित्र के नियुक्त होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कक्षों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से वार्ता कर मध्याह्न भोजन, ड्रेस आदि की जानकारी लेते हुए सभी बच्चों को अपने अभिभावक से वार्ता कर ड्रेस बनवाए जाने के लिए कहा गया।जिलाधिकारी ने ब्लैक बोर्ड पर लिखे गए वाक्यों को बच्चों से पढ़वाया गया, तथा खुद भी पढ़ कर बताया गया, उन्होंने बच्चों को और अधिक मेहनत कर पढ़ाई किए जाने हेतु प्रेरित भी किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में जिला कारागार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई। इसी क्रम में पायलिंग के कार्यों, जी 4, जी 6 के कार्यों सहित बाउंड्रीवाल के कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। कार्यों में होने वाली समस्याओं के पुछ ताछ के क्रम में संबंधित द्वारा भराई किए जाने हेतु मिट्टी की अनुपलब्धता बताई गई, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी पडरौना से वार्ता कर समस्या का समाधान कराए जाने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जो भूमि जेल के लिए आवंटित है उसी पर कार्य होगा, बगल का नाला यथावत ही रहेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल के नक्शे का अवलोकन भी किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!