A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मप्र राज्य आनंद संस्थान एवं जिला प्रशासन नोडल अधिकारी आरएन
शर्मा के निर्देशानुसार 20 फरवरी को जिला स्तरीय विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन आनंद क्लब व आनंदकों के सहयोग से साईं समर्थ कोचिंग संस्थान भीकनगांव में किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद केबी मंसारे ने छात्र छात्राओं को इस दिवस की अवधारणा व आनंद संस्थान का परिचय और गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सबको न्याय मिले, गरीब वर्ग का अमीर से शोषण नहीं करने, बाल श्रमिक नहीं हो उनको बचानें, जाति, धर्म, समुदाय एक दूसरे का शोषण नहीं करने संबधी जागरूकता संगोष्ठी में कहा।
परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आत्मविश्वास बढ़ाने, जीवन को आनंद मय जीने और अवसाद से बचने के उपाय भी बताए। 30 सेकंड की ताली बजाने की मनोरंजक गतिविधियों से आनंदमय वातावरण हुआ। समाज में शांति, सुरक्षा और किसी दूसरे के अधिकारों का हनन नहीं करने तथा संविधान के तहत अपने नैतिक दायित्व भी समझना होगा। इस अवसर पर आनंदक विशाल गंगराड़े, शिल्पा गंगराड़े, रमेश चक्रवर्ती का सहयोग रहा। हीरामणी, परी नामदेव, अंकिता भार्गव, मयूर सुरागे, दिलसाद रूवेद खान ने भी अपने विचार रखे।

Back to top button
error: Content is protected !!