A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश

आगरा एसटीएफ ने एक्सीडेंट में डैमेज गाड़ियों को खरीदकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा किया

आगरा एसटीएफ और सिकंदरा पुलिस ने एक्सीडेंट में टोटल डैमेज गाड़ियों को खरीदकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा किया है  जिसमे दो सदस्यों को पकड़ा है। पूछताछ मैं इनके पास से दो टाटा सफारी और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

आगरा एसटीएफ निरीक्षक यतींद्र शर्मा ने बताया कि कई दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि आगरा में बीमा कंपनी से टोटल क्लेम या फुल एक्सीडेंटल वाहनों को खरीदकर उनके चेसिस नंबर बदलकर बाजार में फिर से बेचा जा रहा है। टीम ने जाँच करने के बाद सिकंदरा पुलिस के साथ होली पब्लिक स्कूल रोड पर जय अंबे मोटर्स पर छापा मारा। यहां पर कुछ लड़के टोटल डैमेज गाड़ी का चेसिस नंबर बदलकर दूसरी गाड़ी तैयार कर रहे हैं।

टीम ने यहां से आकाश सिंह निवासी पुष्पांजलि गार्डेनिया सिकंदरा व अब्दुल समद निवासी अबुल उल्लाह दरगाह न्यू आगरा को पकड़ा। इनके पास से दो काले रंग की टाटा सफारी भी मिली। एक टाटा सफारी डैमेज थी, जबकि दूसरी काले रंग की टाटा सफारी थी। इनके पास से कार के चेसिस नंबर की एक प्लेट भी मिली।

पछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग टोटल डैमेज कार खरीदकर उस पर दूसरी गाड़ी का चेसिस नंबर डालकर उन्हें ऊंचे दामों में बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही आरोपियों से पूछताछ करके उनके गैंग और नेटवर्क की छानबीन की जा रही है.

 

Back to top button
error: Content is protected !!