A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद : महिला प्रताड़ना व एससी-एसटी मामलों का 60 दिनों में निष्पादन करें- SSP

 

पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

 

धनबाद : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

 

उन्होंने महिला प्रताड़ना, हिंसा व एससी-एसटी से जुड़े कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों का भी शीघ्र निष्पादन करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने थानेदारों से कहा कि लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निबटाएं. थानों में जमानती व गैरजमानती वारंट, इश्तेहार, कुर्की-जब्ती के मामलों को विशेष अभियान चलाकर निष्पादित करें.

 

एसएसपी ने धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा करने और सुरक्षा मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया. प्रतिबंधित गुटखा, अवैध शराब व नशाखोरी में लिप्त गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा. साथ ही संगठित आपराधिक गिरोहों और अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया.साइबर अपराधों के मामलों को

Back to top button
error: Content is protected !!