A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बड़े ही धूमधाम से मोहम्मदिया मरिजद ग्राउण्ड अलीपुर चकराईं थाना गदागंज रायबरेली में जलसे का किया जा रहा है आयोजन

 

*रायबरेली* डलमऊ तहसील के ग्राम सभा अलीपुर चकराई में बहुत ही बड़े पैमाने पर एक रात्रि जलसे का आयोजन किया जा रहा है 25/02/ 2025 दिन मंगलवार को जानकारी के मुताबिक बता दे की इस जलसे में मुख्य अतिथि के तौर पर सज्जाद नसीन पीरे तरीकत राहबरे शरीयत औलादे गौसे आजम हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद कलीम अशरफ अशरफी उल जिलानी साहब व वालीअहद पीरे तरीकत राहबरे शरीयत औलादे गौसे आजम हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद जमाल अशरफ साहब जो की खान काहे अहमदिया अशरफिया जयस शरीफ अमेठी उत्तर प्रदेश से दोनों अहम शख्सियत आ रहे हैं । जलसे का मेन उद्देश्य यह है कि समाज को जागरूक करना जैसे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के अभिभावक को प्रेरित करना कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करवाये समाज में जो अनेक प्रकार की गंदगी उत्पन्न हो रही है उनसे भी बचा जाए आज जो शराब पीना एक फैशन बन गया है जुआ खेलने एक फैशन बन गया है इन इन सब चीजों से किस तरह से बचा जाए समाज में किस तरीके से एकता लाई जाए जिससे समाज में सुंदरता बनी रहे इस जलसे का यही मुख्य उद्देश्य है। हज़रत सैय्यद कलीम अशरफ साहब व हजरत सैयद जमाल अशरफ साहब इन सब मुद्दों पर बात करेगे जिसको सुनने के लिए दूर-दूर से गांव के लोग तशरीफ़ लाते हैं। लाने वालों में ज्यादातर हजरत के मुरीदीन होते हैं और हकीकत मंद भी हजरत को देखने और उनसे मुलाकात करने और हजरत की बातों को सुनने के लिए सालों साल बेकरार रहते हैं। यह जलसा अलीपूर चकराई के क़ारी मो. ईमरान शाहनूरी मदारी की जानिब से रखा गया हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!