
पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच का रथ मंगलवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचा। यहां कचहरी परिसर, हनुमान मंदिर के निकट, चेचेरिया व हेन्हो मोड़ पर नुक्कड़ सभा किया गया। संयोजक मंडल के ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आज हम सभी राजनीतिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर हैं। मंच के माध्यम से सबको एक एवं जागरूक किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच का मुख्य उद्देश पिछड़ वर्ग को मजबूत करना है। आगामी 11 फरवरी को पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन पलामू प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। अभी तक ओबीसी के लिए किसी तरह का कोई मंच नहीं था। इसलिए हमारे ओबीसी भाई अपने आप को कुंठित महसूस कर रहे थे।जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर ओबीसी भाइयों से पलामू चलने का आग्रह किया जा रहा है। संयोजक मंडल के गोरख नाथ चौधरी ने कहा कि आप सभी से आग्रह करता हूं कि अभी का समय एक होने का है। सरकार केवल वोट बैंक के रुप में ओबीसी समाज को यूज करती है। ओबीसी समाज के बारे में कोई विधायक सदन में बात को नहीं रखा। आग्रह है कि आगामी 11 फरवरी को पलामू के शिवाजी मैदान में अधिक से अधिक संख्या में जुटकर महासम्मेलन को सफल बनाएं। ताकि पिछड़ा समाज का उत्थान हो सके। अजय वर्मा ने कहा कि सामंती विचार धारा खत्म होगा और ओबीसी भाइयों को हक अधिकार मिलेगा। सभा को अख्तर अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय चंद्रवंशी, प्रहलाद चौधरी, शशि चौधरी राजू विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया