मध्यप्रदेशसतना

ये सतना में ही संभव है

विधानसभा सवाल के बाद काम होने की प्रत्याशा में स्वास्थ्य केंद्र का भवन हैंड ओवर लेने वाले सीएमएचओ ने अब अपना जवाब बदल दिया है।

न जाने ऐसा कौन सा जादू चला की अब भवन निर्माण पूर्ण होना बताया गया। यह संशोधन बता रहा की विधानसभा में फर्जी जानकारियां दी जा रही हैं या फिर सेटिंग के तहत तैयार कराए जा रहे जवाब।

2 फरवरी को सीएमएचओ बोल रहे है काम पूरा होने के आश्वासन पर हैंड ओवर। काम पूरा होने पर नए भवन में होगा संचालन।

ठीक एक दिन बाद गजब का जादू हुआ। अब काम जादुई तरीके से हो गए। 3 तारीख को इन्ही सीएमएचओ द्वारा लिखा जाता है काम पूरा होने पर हैंड ओवर लिया। अब नए भवन में संचालन किया जाए। मतलब ठेकेदार को ड्रेनेज कार्य से मुक्ति। फ्री भुगतान….!

Back to top button
error: Content is protected !!