[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

संपूर्ण भारत में कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु “परिंडे बांधों ई प्रमाण-पत्र पाओ” पहल की शुरूआत

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु “परिंडे बांधों ई प्रमाण-पत्र पाओ” पहल की शुरूआत

 

संपूर्ण भारत में परिंडे बांधों अभियान

कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु तेज गर्मियों में बेजुबान पक्षियों की पानी की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए परिंडे बांधों परिंदे बचाओ की पहल लगातार जारी है । इस अभियान में कमूल एनजीओ द्वारा इस माह में अभी तक 78 जगहों पर परिंडे लगाए जा चुके हैं । जिनकी देख रेख का कार्य एनजीओ टीम मेंबर्स द्वारा किया जा रहा है ।

  1. [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

परिंडे बांधों ई प्रमाण पत्र पाओ अभियान के अंतर्गत उदयपुरवाटी, झुंझुनूं से जनसमूह

परिंडे बांधों ई प्रमाण पत्र पाओ अभियान की शुरूआत

 

कमूल एक सहारा संस्थान द्वारा ज्यादा से ज्यादा पशु पक्षियों की जान बचाने के लिए एक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है जिसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति अपने आप पास पक्षियों एवं बेसहारा जानवरों के पानी पीने हेतू परिंडे लगाएगा उसे संस्थान द्वारा ई प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इसके लिए लगाएं गए परिंडे के साथ सेल्फी लेकर नाम, पता लिखकर कमूल संस्थान की ई मेल kamulngoskr@gmail.com पर मेल करना है । यह ई प्रमाण पत्र परिंडे लगाने वाले सभी नागरिकों को निःशुल्क दिया जाएगा ।

 

तेज गर्मियों में बेसहारा परिंदों हेतु पानी की व्यवस्था सबसे बड़ा पुण्य

इस अवसर पर कमूल एनजीओ के अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि परिंडे बांधों ई प्रमाण पत्र पाओ अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पक्षियों एवं बेसहारा जानवरों की जान बचाना है । इस नौतपा तेज धूप के कारण कई पक्षियों की पानी की कमी के कारण मौत हो जाती हैं और पर्यावरण संतुलन में पक्षियों का अहम भूमिका होती हैं । इसलिए हम सभी अपने सार्थक प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले पक्षियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचा सकते हैं । यह मानवता का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!