[pj-news-ticker]

आगराउत्तर प्रदेश

बुखार-खांसी से लेकर कैंसर तक…ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं भी नकली, तीन राज्यों में फैला दवा माफिया का जाल

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बुखार-खांसी से लेकर कैंसर तक…ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं भी नकली, तीन राज्यों में फैला दवा माफिया का जाल।।

आगरा की नकली दवाओं का सिंडिकेट तीन राज्यों में फैला है। एसटीएफ और औषधि विभाग ने खुलासा किया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश की 10 फर्में संदिग्ध मिली हैं। ये फर्में लाखों रुपये के बिल बनाकर करोड़ों रुपये की दवाओं की कालाबाजारी कर रही थीं।

एसटीएफ और औषधि विभाग की जांच में नकली दवा के मामले में तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के दवा माफिया का सिंडिकेट सामने आया है। इनकी 10 फर्में संदिग्ध मिली हैं। इनमें लाखों रुपये के बिल के नाम पर करोड़ों रुपये की दवाओं की कालाबाजारी की जा रही थी। इनकी जांच चल रही है।

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नकली दवा के मामले की आगरा की दो फर्म से शुरू हुई जांच तीन राज्यों तक पहुंच गई है। एसटीएफ के सहयोग से इनकी जांच चल रही है। इनमें हे मां मेडिको फार्मा, केएनके फार्मा, बंसल मेडिकल एजेंसी, श्री राधे मेडिको, मीनाक्षी फार्मा, बाबा फार्मा, पार्वती ट्रेडर्स समेत 10 फर्म का कारोबार संदिग्ध मिला है। ये 10 फर्में इन तीनों राज्यों की हैं। इनके संचालक, फर्म का पता समेत अन्य जानकारी जुटा रहे हैं। इनसे कितने का कारोबार हुआ, कहां-कहां से इनके बिल से खरीद-फरोख्त हुई। इन सभी की जांच की जा रही है।

💫ऐसे करते हैं काला कारोबार—

सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि तमिलनाडु, पुुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के दवा कारोबारी मिलकर काला कारोबार कर रहे थे। इसमें पुडुचेरी और तमिलनाडु के चेन्नई से ब्रांडेड कंपनी के नाम की दवाएं मंगवाते थे। इनका पैकेट, क्यूआर कोड हूबहू होता था। ये लखनऊ समेत अन्य शहरों की फर्म के नाम से दवाएं मंगवाकर आगरा में भंडारण करते थे, फिर यहां से ये कई राज्यों में इन दवाओं को खपाया जाता था। इसमें लाखों रुपये के बिल पर करोड़ों रुपये की दवाओं का कारोबार कर रहे थे।

💫21 नमूने की हो रही लैब में जांच—-

तीन कंपनियां और हैं, जो इनके यहां से दवाओं के नमूने लेकर गए हैं। ये आंतरिक जांच करा रहे हैं, इनकी पुष्टि होने से कार्रवाई में और बल मिलेगा। इन दोनों के गोदाम से अब तक विभिन्न दवाओं के 21 नमूने लेकर लैब में जांच करा रहे हैं। इसमें पुष्टि होने के बाद धाराएं और बढ़ा दी जाएंगी।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!