[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

फर्जी मुकदमे में फंसा कर जबरन धन वसूलने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। 156(3) सीआरपीसी के तहत फर्जी मुकदमे में फंसा कर जबरन धन वसूलने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार।।

    बस्ती-यूपी ।।  थाना पैकोलिया व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरोह का हुआ भंडा- फोड़ । बलात्कार, एससी / एसटी एक्ट के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करता था गिरोह, सुलह समझौता के नाम पर जबरन वसूलता था रुपया। गिरोह का सरगना अमरनाथ का पहले से है आपराधिक इतिहास उसके ऊपर दर्ज हैं कप्तानगंज, हरैया और पैकोलिया थाने में 9 मुकदमे। सरगना अमरनाथ के साथ तीन महिलाएं भी हुई गिरफ्तार। ऐसे लोगों की पुलिस कर रही है तलाश जो फर्जी मुकदमे में फंसा कर करते हैं धन वसूली — एसपी

एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा। ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम को SP ने 25000 रूपए इनाम की किया घोषणा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!