[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

 

चित्रकूट धाम मंडल बाँदा में आज भारतीय किसान यूनियन ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने मंडल के जिलों बाँदा और महोबा की गंभीर समस्याओं को उठाते हुए कहा कि किसानों और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।

 

ज्ञापन में कहा गया कि बाँदा जिले की सड़कें जर्जर हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं। बाँदा मेडिकल कॉलेज में दवाइयों और उपकरणों की कमी से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। तहसील स्तर पर अधिकारी जनता से सीधे संवाद नहीं करते, जिससे समस्याएँ अनसुलझी रह जाती हैं।

 

यूनियन ने बिजली संकट को भी गंभीर बताया। बाँदा में 10 मेगावाट क्षमता की जगह सिर्फ 5 मेगावाट आपूर्ति हो रही है। महोबा की फल एवं सब्जी मंडी की अव्यवस्था ने भी किसानों को परेशान कर रखा है।

 

सबसे गंभीर मुद्दा महोबा के कबरई क्षेत्र में अवैध खनन का उठाया गया, जिससे जमीनें बर्बाद हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं से फसल का 80 से 90 प्रतिशत नुकसान हो चुका है, लेकिन किसानों को मुआवज़ा नहीं मिला।

बैजनाथ अवस्थी ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!