[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंडित रमापति शुक्ल हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था ने किया बहराइच में पौधरोपण।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

पंडित रमापति शुक्ल हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था ने किया बहराइच में पौधरोपण।

बहराइच।

रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

पंडित रमापति शुक्ल हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर प्रणेश शुक्ला जी के द्वारा प्रदेश के दर्जन भर जनपद में पौधरोपण किया जा रहा है। इसी संबंध में आज प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच श्री राम सिंह यादव जी IFS के द्वारा प्रणेश शुक्ला और उनके संस्थान पंडित रमापति शुक्ल हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था को सम्मानित किया गया है। बताते चले कि पिछले 10साल से प्रणेश शुक्ला के द्वारा गरीब मरीजों को इलाज रक्तदान और सामाजिक स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है। प्रणेश शुक्ला जी के पूर्वज स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय पर्यावरण प्रेमी थे। उन्होंने पौधरोपण के माध्यम लोगो में सामाजिक एकता , शिक्षा और रोजगार पर बहुत कार्य किए। उनकी स्मृति में प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप और पौधारोपण अभियान चलाया जाता है।

प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच ने प्रणेश शुक्ला, डॉक्टर अमितेश शुक्ल, कौश्तुभ शुक्ल, प्रखर शुक्ल, वैभव शुक्ल, नफीस, आनंद श्रीवास्तव, नंद लाल जायसवाल आदि को सम्मानित किया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!