
कोरबा (कटघोरा) :- वर्तमान में वनमंडल कटघोरा में लगभग 52 हाथियों का विचरण कर रहा है।ये हाथी मुख्यतः केंदई एवं पसान परिक्षेत्र में सक्रिय रूप से विचरण कर रहे हैं।वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए मानव-हाथी संघर्ष की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके। साथ ही, ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के निकट न जाएं और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल विभाग को उपलब्ध कराएं। इस तस्वीर ने न केवल हाथियों के सामाजिक जीवन एवं पारिवारिक बंधन को उजागर किया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि जंगल इनके लिए सुरक्षित घर और आश्रयस्थल है। केंदई रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी , श्री अभिषेक कुमार दुबे ने बताया कि हाथियों की आने की सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर रखी हुई है वही किसी तरह हाथी को और मानव को नुकसान ना हो इस बात को विशेष ध्यान देते हुए आसपास गांव में मुनादी भी कराई जा रही है और हाथियों पर नजर रखी जा रही है।
वही ग्रामीणों की माने तो हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वही हाथी के आने की सूचना मिलते ही वह भी अलर्ट है और जंगल की तरफ नहीं जा रहे हैं इसके अलावा हाथी को भी किसी तरह की नुकसान ना हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाथियों का झुंड गांव से लगे जंगल की ओर विचरण कर रहा है अब तक गांव के आसपास और अंदर प्रवेश नहीं किया है वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद है जिनके साथ मिलकर हाथियों को गांव के अंदर आने से रोका जा रहा है और रेस्क्यू कर उसे जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है। हाथियों के झुंड में कई नन्हे सावन भी नजर आ रहे हैं जो झुंड के साथ ही विचरण कर रहे हैं इस झुंड में दंतैल हाथी भी है। जो अपने टीम को लीड कर रहा है। वन विभाग के द्वारा कुछ दिनों पहले ही कटघोरा क्षेत्र में 12 तारीख को विश्व हाथी दिवस मनाया गया था जहां लोगों को जागरूक करने जन जागरूकता अभियान चला गया था और हाथी और मानव के बीच किस तरह तालमेल बनाकर रखें इसकी जानकारी वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को दी गई थी और हाथी के महत्व पर प्रकाश डाला गया था निश्चित ही जन जागरूकता का असर अब लोगों में देखने को मिल रहा है।