[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर

BRIDGE सेंटर में Genpact ने अपनी सीएसआर पहल के तहत स्किल BRIDGE प्रोग्राम की शुरुआत की

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

आज बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्किल BRIDGE सेंटर में Genpact ने अपनी सीएसआर पहल के तहत स्किल BRIDGE प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का संचालन REACHA कर रहा है।

इस पहल का उद्देश्य है युवाओं को उद्योग-उन्मुख आईटी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाना। इसके साथ ही Genpact के वॉलंटियर्स विशेषज्ञ सत्र और करियर सहयोग भी प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण का मूल्यांकन और प्रमाणन NIELIT की देखरेख में किया जाएगा।

मुख्य अतिथि सुश्री नेहा प्रकाश, आईएएस एवं निदेशक, रोजगार विभाग, उत्तर प्रदेश ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित किया और कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं की रोजगार क्षमता को नई दिशा देगा। उन्होंने रोजगार संगम पोर्टल की जानकारी भी साझा की और प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया।

इसी मौके पर श्री आशीष कुमार मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक, NIELIT लखनऊ ने भी युवाओं को शुभकामनाएँ दीं और बताया कि प्रशिक्षण के बाद मिलने वाला NIELIT प्रमाणपत्र उनके करियर में अहम भूमिका निभाएगा।

Genpact की वरिष्ठ अधिकारी सुश्री रचना चुग और सुश्री सुतनुका घोष ने कंपनी की दृष्टि और मिशन साझा करते हुए कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश के युवाओं को नई उड़ान देगी।

वहीं REACHA के चेयरमैन एवं सीईओ श्री निखिल पंत ने कहा कि संस्था इस कार्यक्रम को समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि लखनऊ के युवाओं को सशक्त और कुशल बनाया जा सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्किल BRIDGE के प्रशिक्षु और स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!