
कानपुर / दि लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर चुनाव में जहां दिनेश वर्मा अध्यक्ष और राजीव यादव ने महामंत्री पद पर विजय प्राप्त की थी और कचहरी में जमकर समर्थकों ने नारेबाजी और आतिशबाजी कर उत्साह दिखाया था । ठीक उसी तरह कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर जोरदार टक्कर रही । एल्डर्स कमेटी द्वारा प्रातः 10 बजे से मतगणना प्रारम्भ करनी थी लेकिन मतगणना लगभग 11 बजे से प्रारंभ हुई और लगभग 4 बजे परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 6 कनिष्ठ कार्यकारिणी विजई घोषित हुवे । जैसे ही अवधेश सिंह तोमर के विजय होने की सूचना मिली वैसे ही कानपुर कचेहरी से लेकर पूरे कानपुर से समर्थको द्वारा शुभकामनाएं देने वालों की झड़ी लग गई।
दि लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव का परिणाम आते ही सर्वप्रथम एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर अपने समर्थको के साथ आनंदेश्वर मंदिर पहुंचे और माथा टेका, जीत की खुशी में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, एडवोकेट प्रशांत मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार, सुनील कटियार, एडवोकेट नरेन्द्र अस्थाना, एडवोकेट उपाध्याय, एडवोकेट सूर्यकांत त्रिपाठी ने अवधेश सिंह तोमर का माल्यार्पण करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी इसके बाद नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर जिला सूचना मंत्री सुहैल मंसूरी द्वारा अपनी टीम के साथ ए एस इंटीरियर हब कार्यालय में केक काटकर अवधेश सिंह तोमर का जोरदार स्वागत किया गया, स्वागत एवं शुभकामनाओं का सिलसिला पूरे दिन देखने को मिला, कानपुर कचेहरी, श्यामनगर, जूही, कर्रही, केशव नगर, बर्रा इत्यादि में जगह जगह सैकड़ों समर्थको ने स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। जैसे ही अवधेश सिंह तोमर का काफिला उनके घर पहुंचा तो पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठे होकर शुभकामनाएं देते नज़र आए । अवधेश सिंह तोमर ने अपने मंदिर में पहुंचकर माथा टेका, अपने माता पिता व सगे संबंधियों का आशीर्वाद प्राप्त किया, घर पर पहले से ही डीजे, बैंड बाजे आ चुके थे सभी ने बड़े जोश व उत्साह से जीत की शुभकामनाएं दी, पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे गए और जीत की खुशियां मनाई गई, अवधेश सिंह तोमर ने अपने सभी समर्थकों व मतदाता बंधुओं का आभार प्रकट किया और कहा कि मुझ पर जो भरोसा करके आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी के साथ जो जीत दिलाई है उसका मैं हमेशा पालन करूंगा और अपने सभी भाई बहनों के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और साथ दूंगा।